सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- भदैंया, संवाददाता। सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर बुधवार की सुबह विकवाजितपुर के पास आमने-सामने दो बाइकें भिड़ गईं। हादसे में एक युवती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी भाई-बहन प्रिया तिवारी (26) और अमन तिवारी (23) बाइक से सुलतानपुर आ रहे थे। तभी सामने से रॉंग साइड से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर भाई-बहन को सीएचसी भदैंया पहुँचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दूसरे बाइक सवार की पहचान कोतवाली देहात क्षेत्र के किरता का पुरवा निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई है। उसे हल्की चोटें आईं और स्थानीय चिकित्सक के यहाँ इलाज चल रहा है। घटना के...