सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- अखंडनगर, संवाददाता। शुक्रवार की रात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण की दुकान में दीवार की सेंध काटकर लाखों की चोरी की है। अखंड नगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत मुड़िला रोड कमियां चौराहे पर आकांक्षा ज्वेलर्स में पीछे की खिड़की निकाल कर अंदर की दीवाल तोड़कर सोने चांदी के कीमती आभूषण उठा ले गए। सुबह जब दुकानदार सिकंदर को किसी ने फोन कर दुकान में चोरी होने की सूचना दी तो दुकान पर पहुंचकर शटर खोलकर देखे तो उनके होश उड़ गए। दुकानदार सिकंदर के अनुसार लगभग चार-पांच किलो चांदी व ढाई सौ ग्राम सोने के आभूषण थे । उन्होंने फौरन इसकी सूचना डायल 112 पर दी मौके पर पुलिस पहुंचकर चोरी की घटना की पड़ताल कर रही है। पीड़ित की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...