सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- कादीपुर, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र एडवोकेट की अध्यक्षता में एवं विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पाल के नेतृत्व में खराब सड़कों के लिए ज्ञापन सौंपा गया। विधानसभा क्षेत्र में देवाढ से मुस्तफाबाद सरैया बाजार तक की रोड पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। उसको गड्ढा मुक्त किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन कादीपुर उप जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। उधर, विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के तहसील कादीपुर के ग्राम लमौली आलापुर, बेसना, रोहनी खोजगीपुर के निवासियों को नहर पार करने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। शारदा सहायक खंड 16 के नहर पर पुल/ पुलिया का निर्माण न होने के कारण इन ग्रामों के हजारों लोगों को अपनी दैनिक आवश्यकताओं हेतु लगभग 2 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। ज्ञापन ...