सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- कुड़वार, संवाददाता। वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान की धीमी प्रगति के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा था कि मंगलवार को अवकाश होने के बाद भी सभी विद्यालय केवल शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे। लेकिन मंगलवार को कुछ विद्यालय बंद रहे। कुड़वार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुडुवा प्रथम सुबह 11 बजे तक व खादर बसंतपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मझौआ दिन में 11.55 पर बंद रहा। जब इस सम्बन्ध में बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सभी कि शिक्षकों की बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्य को बढ़वाने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। सड़ाव पोलिंग बूथ पर लगभग तीन सौ मतदाताओं का नहीं है पता : एसआईआर प्रक्रिया के लिए वृहद मतदाता पुनरीक्षण में चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई 2025 की ड्राफ्ट सूची में लगभग तीन ...