सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- कादीपुर, संवाददाता। सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कादीपुर में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' में गुरुवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उमड़ी भीड़ के बीच सभी ने सरदार पटेल को याद कर एकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह,विशीष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी व विधायक राजेश गौतम के नेतृत्व में जूनियर हाईस्कूल कादीपुर से निकली एकता यात्रा जब पटेल चौक पहुंची तब मुख्य अतिथि व अन्य नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। यात्रा पुरानी बाजार, नवीन अम्बेडकर पार्क, तहसील तिराहा होते हुए सभा स्थल जूनियर हाईस्कूल पहुंचने पर समापन हुआ। यात्रा का जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत क...