सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- सुलतानपुर। जिले के 33 केवीए दरियापुर लाइन पर दुर्गापूजा महोत्सव को देखते हुए ट्री कटिंग, मरम्मत का कार्य रविवार को होगा। जिससे सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जिससे दरियापुर,खैरावाद, राईननगर, पंचरास्ता, शास्त्रीनगर, विवेकानंद नगर, पंजाबी कालोनी, बाधमंडी, राहुल चौराहा, आवास विकास कालोनी, ओमनगर, बघराजपुर, लोहरामऊ, महानपुर, हनुमानगंज, आदि क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति उक्त समय में प्रभावित रहेगी। अधिशासी अभियंता से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...