सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- लंभुआ, संवाददाता। आकाशीय बिजली गिरने से टीन शेड युक्त मकान भरभरा कर गिर पड़ा और मवेशी भी चपेट में आ गए। घर में मौजूद लोग बाल बाल बच गए। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के लोटिया गांव में शनिवार की दोपहर में रामकरन माली के टीन शेड युक्त मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मकान ढह गया और मवेशी चपेट में आ गए। मकान के अंदर बंधे कुछ मवेशी चोटहिल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रेम बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और सहयोग किया। इस घटना में घर के लोग बाल बाल बच गए। सूचना के बाद राजस्व कर्मियों ने नुकसान का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...