सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले में आईएएस बनाने के नाम पर 38 लाख की ठगी का मामला तूल पकड़ने लगा है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर ठगी के मामले विवेचना ईओडब्ल्यू से कराने की मांग की है। पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने कहा है कि कोतवाली नगर के लक्ष्मणपुर निवासी प्रांजल त्रिपाठी पुत्र सतीश कुमार त्रिपाठी से आईएएस बनाने के नाम पर 38 लाख रुपए की ठगी की गई। मामले में 16 जून को प्रणव द्विवेदी व बजरंग द्विवेदी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस की विवेचना पर सवाल खड़ा करते हुए यह भी कहा है कि लचर रवैया व लापरवाही के कारण मामले में निष्पक्ष विवेचना सम्भवन नहीं है। इस लिए ठगी के मा...