सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- भदैया, संवाददाता। स्थानीय ब्लॉक सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को बच्चों के कौशल विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ सिखाई गईं। परियोजना अधिकारी दयाराम ने बताया कि योजना का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण के साथ-साथ ज्ञानवर्धक एक्टिविटी कराई जाएंगी, ताकि खेल-खेल में बच्चों को सीखने और समझने का अवसर मिल सके। प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर भी ध्यान देना आवश्यक है। प्रशिक्षक के रूप में राजकुमार यादव, सेविका नीरज सिंह, दुर्गावती तिवारी और ब्लॉक समन्वयक मम...