सुल्तानपुर, जून 19 -- भदैंया,संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के असवा ग्राम पंचायत सचिवालय एक बार फिर चोरों के निशाने पर चढ़ गया। बुधवार की रात पीछे की दीवार काटकर चोर पंखे, इन्वर्टर, बैटरी आदि हजारों के उपकरण चुरा ले गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। बता दें कि तीन वर्ष पहले भी इसी पंचायत भवन में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन आज तक खुलासा नहीं हुआ है। असवा ग्राम पंचायत का मिनी सचिवालय आबादी से थोडी दूर पर बनाया गया है। गुरूवार की सुबह ग्रामीण पंचायत भवन की ओर गए तो पीछे की दीवार में सेंध काटी दिखी। सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार तिवारी और पंचायत सचिव बृजेश कुमार व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पंचायत सहायक शालिनी सरोज ने मेन दरवाजे का ताला खोला तो अंदर लगे चार पंखे, इनवर्टर बैट्री आदि गायब थे। ...