सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर, संवाददाता। नगर निकायों की ओर से आम जनमानस से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका परिषद व जनपद की अन्य नगर पंचायतों की ओर से पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों पर अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूली के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने बताया कि वर्ष 2021 में शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नगर निकाय पीडब्ल्यूडी या राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों पर न तो पार्किंग शुल्क वसूल सकते हैं, न ही वहां किसी प्रकार की नीलामी या ठेका दे सकते हैं। बावजूद इसके नगर पंचायतें इन आदेशों को ताक पर रखकर सरेआम वसूली करा रही हैं। व्यापार मंडल ने मांग की कि ऐसे सभी अवैध ठेकों को तत्काल निरस्त कर, पटरियों से अतिक्रमण ...