सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शनिवार को जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में महिला समेत 10 लोग घायल हुए हैं। गंभीर हालत में दो को लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी का यहां के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के आरडीह गांव निवासी मनिदेव (30) अमहट चौराहे पर सड़क क्रास कर रहा था। तभी तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बा निवासी अतरू (27) दोपहर में शहर से जगदीशपुर जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच सड़क क्रास करने लगी। इसी दौरान वारणासी की तरफ से एक ...