सुल्तानपुर, मई 24 -- भदैंया,संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र बेलामोहन गांव में अराजकतत्वों ने धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया। शनिवार की सुबह लोग पूजा-पाठ करने मंदिर पहुंचे तो क्षतिग्रस्त मूर्तियों को देखकर दंग रह गए। इसकी खबर फैलते ही गांव में तनाव के हालात हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को संभाला। अराजकतत्वों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। देहात कोतवाली के बेलामोहन गांव में प्राथमिक स्कूल के निकट एक बाग में प्राचीन शिव मंदिर है। शनिवार की सुबह लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर में स्थापित गणेश भगवान, देवी दुर्गा तथा बजरंग बली की मूर्ति क्षतिग्रस्त परिसर में फेंकी पडी मिली। जानकारी होते ही बेलामोहन, बरुई, कुटीवा, बेलासदा, दोमुंहा, टोड...