सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विचाराधीन दो मुकदमों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के स्टे के कारण शनिवार को फिर टल गई। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले को चार अक्तूबर के लिए फिर नियत किया है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी के अपर मुख्य अधिकारी जग प्रसाद मौर्य ने अरविन्द केजरीवाल पर गौरीगंज कस्बे में रोड जाम, उपद्रव व आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा 20 अप्रैल 2014 को दर्ज कराया था। उसी दिन मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अरविंद केजरीवाल पर दूसरा मुकदमा भी दर्ज हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मुकदमों की कार्यवाही पर रोक लगा रखी है, जिस कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा ...