सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- सुलतानपुर, संवाददाता। राणा प्रताप पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग एवं श्री अरविंदो सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में महान दार्शनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं युगद्रष्टा अरविंदो के जीवन एवं विचारों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री नया जीवन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापकगण एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. निशा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अरविंदो का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विचार हमें आत्मबल, राष्ट्रप्रेम एवं आध्यात्मिकता का समन्वय सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अरविंदो के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें। डॉ. प्रीति प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि नया जीवन डॉक्यूमेंट्री केवल अरविंदो के जीवन का परिचय नहीं देती, ब...