सुल्तानपुर, जुलाई 5 -- भदैंया, संवाददाता। क्षेत्र के धरौली चौराहे से 11 अमर नाथ यात्रियों का जत्था शनिवार को रवाना हुआ । लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उनकी आरती उतारी। डॉ.द्वारिका प्रसाद बरनवाल, संदीप बरनवाल , शेष नारायण बरनवाल किशन , प्रदीप बरनवाल सहित कई लोग बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हुए हैं। डा कुलदीप बरनवाल सहित बाजार वासियो ने सभी अमरनाथ यात्रियो का स्वागत और माल्यार्पण और जलपान कराकर जत्थे को रवाना किया। अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था धरौली से सुलतानपुर से हिमगिरी एक्सप्रेस से शनिवार शाम जम्मू के लिए रवाना हो गया है। यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। डा द्वारिका बरनवाल ने बताया कि सभी यात्री पहलगाम मार्ग से यात्रा करेगे यह मार्ग 48 किलोमीटर लंबा और अपेक्षाकृत आसान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...