सुल्तानपुर, जून 3 -- कादीपुर। गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में कादीपुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली देहात के नकराही विनोवापुरी के महेंद्र कुमार मिश्र रविवार को सुबह लगभग 10:30 बजे अपने गाड़ी के चालक रंजीत के साथ बिजेथुआ महावीरन धाम का दर्शन करके लौट रहे थे। आरोप है कि कोतवाली के पड़ेला गांव के पास उनकी गाड़ी रुकवाकर कुछ लोगों ने उन्हें गालियां दी। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बरवारीपुर निवासी विकास विक्रम सिंह एवं एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...