सुल्तानपुर, मई 18 -- सुलतानपुर। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है, अब नगर पालिका के सीमा का विस्तार होगा, नगर पालिका प्रशासन ने दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू कर उसे संस्तुति के लिए शासन को भेज चुकी है। शासन से हरी झंडी मिलते ही क्षेत्रों के अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा। इस तरह से 25 वार्डों वाली यह नगर पालिका 35 वार्ड की हो जाएगी। साथ ही द्वितीय श्रेणी से यह प्रथम श्रेणी के शहर में तब्दील हो जाएगा। सीमा विस्तार होने पर आसपास के गांवों को शहरी सुविधा मुहैया होगी, साथ ही नगर पालिका का राजस्व भी बढ़ेगा। योजना के अनुसार इस सीमा विस्तार में आसपास के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों को शामिल किया जाना है। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से शहर का दायरा बढ़ाने की योजना है। इस कार्य को फलीभूत करने के लिए योजना को बनाकर पत्रावली संस्तुति के लिए शासन को भेजी जा च...