सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता। विद्युत बिल के लिए अब उपभोक्ताओं को समस्या नहीं होगी। उपभोक्ताओं को आनलाइन बिल मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर पहुंच जाएगा। हर माह जारी किया गया बिल नहीं जमा करने पर मीटर से बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए शहरी क्षेत्र में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर संचालित है। शासन के निर्देश पर अब सामान्य मीटर के स्थान पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश दिया गया है। जिले में शुरुआत में शहरी क्षेत्र के 27 हजार उपभोक्ताओं का सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। विद्युत विभाग ने अभी तक 23 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगा चुका है। स्मार्ट मीटर के माध्यम से प्रीपेड बिजली बिल जमा करने की सुविधा होगी। शुरुआत दौर में अभी एक माह की मोहल्लत दी गई ...