सुल्तानपुर, जून 3 -- सुलतानपुर। बकरीद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को शहर कोतवाली में धर्म गुरुओं के संग बैठक की गई। उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की तरफ से कोतवाली परिसर में बैठक की गई। इसमें आगामी दिनों में होने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए सभी से अपील की गई। इसके साथ ही थाना प्रभारी हलियापुर तरुण पटेल की ओर से पीस कमेटी की मीटिंग की गई। इसमें सभी व्यक्तिगण, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधियों को बुलाकर आगामी त्यौहारो के शांतिपूर्ण समापन के लिए सभी लोगों से आपसी सामंजस्य की अपील की गई एवं शासन और प्रशासन की ओर से प्राप्त आदेशों-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...