सुल्तानपुर, मई 24 -- बल्दीराय, सुलतानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के नहर की पटरी पर शनिवार को चार बजे बल्दीराय तहसील से घर जा रहे अधिवक्ता की बाइक को दो बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। अधिवक्ता के गुहार लगाए जाने से आस पास के लोग दौड़कर दो बदमाशो को मौके पर ही पकड़ लिया। बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता प्रसून यादव निवासी ग्राम मेघमऊ तहसील बल्दीराय में अधिवक्ता हैं। शनिवार को चार बजे वे अपने घर जा रहे थे। जैसे बल्दीराय नहर चौराहे से पचास मीटर की दूरी पर पहुंचे नहर की पटरी पर खड़े दो लोगों ने अधिवक्ता की बाइक जबरन रोक लिया और उनकी पर्स व बाइक लूटने का प्रयास किया। अधिवक्ता ने गुहार लगाई तो तहसील के अधिवक्ता समेत आस पास के लोग दौड़े और दोनों बदमाशो को पकड़ लिया। अधिवक्ता प्रसून ने थाना बल्दीराय में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष बल्दीराय...