सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कुड़वार, संवाददाता। स्थानीय कस्बा पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। कस्बे के दुकानदार सड़क किनारे पटरी पर पूरी तरह अतिक्रमण किए है। जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। दे कि कस्बे में सड़क तो टू लेन बनी है, लेकिन व्यापारियों के अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम लगता रहता है। सभी दुकानदार नाली के आगे पटरी पर अतिक्रमण किए हैं जिसके कारण जो लोग खरीदारी करने बाजार आते हैं। उनके वाहन सड़क पर ही खड़े होते है। लगातार जाम की समस्या से जूझने के बाद भी प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। आगामी दुर्गापूजा, दशहरा में पूरा कस्बा अतिक्रमण की चपेट में आ जायेगा। जिससे आपात काल स्थिति में एम्बुलेंस भी नहीं निकल पाती। सड़क किनारे ठेले वाले भी एक ही स्थान पर खड़े रहते है जबकि पूर्व में उन्हें भ्रमणशील रहकर बिक्री करने का निर्देश दिया गया ...