सुल्तानपुर, अप्रैल 21 -- गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थानाक्षेत्र में इटकौली के पास जयसिंहपुर मोड़ पर बाइक सवार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिक्षक सोमवार सुबह बाइक से विद्यालय जा रहा था। अंबेडकर नगर जनपद भीटी थानाक्षेत्र पूरेदरबार निवासी सौरभ सिंह(30) वैदहा स्थित श्रीमती धनपति देवी जायसवाल लघु माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे। वह सुलतानपुर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। सोमवार सुबह वह सुल्तानपुर से विद्यालय जा रहे थे। वह अभी गोसाईगंज थानाक्षेत्र में इटकौली के पास जयसिंहपुर-इटकौली मार्ग पर पहुँचे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सौरभ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक ...