सुल्तानपुर, मार्च 11 -- खाद्य सुरक्षा विभाग का मिलावट पर अंकुश लगाने का अभियान मोतिगरपुर बाजार में छापेमारी कर टाटा मैजिक से सैंपल भी लिया मोतिगरपुर, संवाददाता होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाइयों में मिलावट की जांच के लिए अभियान तेज है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने मोतिगरपुर बाजार में छापेमारी कर टाटा मैजिक एस गाड़ी से मिठाइयों का सैंपल लिया। 64 किलो एक्सपायर मिठाई को गोमती नदी दियरा में फेंक कर नष्ट कराया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंहा के नेतृत्व में टीम ने मोतिगरपुर बाजार में टाटा मैजिक एस वाहन को रोका। यह वाहन मेसर्स राधिका डेरी, दुर्गेश जाना बाजार अयोध्या के नाम से मिठाइयों की सप्लाई कर रहा था। टीम ने गाड़ी से कलाकंद, बतीसा, रसगुल्ला, मिक्स बर्फी, डोडा बर्फी और मिल्क केक के नमूने लिए। जांच के दौर...