सुल्तानपुर, मई 9 -- सुलतानपुर। भारत-पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर चौकसी कड़ी है। इस दौरान यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों की सघन जांच का क्रम जारी है। शुक्रवार को दिन भर में लुधियाना, अम्बाला व जालांधर के कुल 11 टिकट कैंसिल हुए हैं। इस दौरान जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ भी कम देखने को मिली है। दोपहर बाद गाजीपुर से कटरा तक जाने वाली मां वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन में भीड़ कम देखने को मिली। वहीं वाराणसी से चलकर जम्मू तक जाने वाली बेगमपुर सुपरफास्ट में भी कुछ सीटें खाली देखने को मिलीं। उघर, ई-टिकट कराने वाले लोग अपने आप टिकट कैंसिल कर रिफंड ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...