सुल्तानपुर, मार्च 4 -- गोसाईगंज,संवाददाता सैदपुर जमुरिया गांव में सोमवार शाम अज्ञात कारणों से आग लगने से दो छप्पर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों रुपये की गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई थी। गांव निवासी श्यामलाल अपने परिवार के साथ दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, तभी अचानक उनके आवासीय छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। पर, तब तक दो छप्पर, उसमें रखा अनाज, बर्तन और कपड़े पूरी तरह जल चुका था। घटना की सूचना पाकर उपनिरीक्षक गुलाब चंद्र पाल मौके पर पहुंचे,स्थिति का जायजा लेकर राजस्व कर्मियों को जानकारी दी। पीड़ित श्यामलाल की बेटी की जून माह में शादी प्रस्तावित है, ऐसे में आग से हुए नुकसान से परिवार संकट में आ गया है।तहसीलदार हृदय राम तिवार...