सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- कादीपुर। संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर में कर्मयोगी पंडित रामकिशोर त्रिपाठी स्मृति वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का पहले दिन 200 मीटर महिला दौड़ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें सुषमा पाल प्रथम, ज्योति गुप्ता द्वितीय और प्रतिभा तृतीय स्थान पर रहीं। दूसरी ओर 200 मीटर पुरुष दौड़ में अवनीश निषाद प्रथम, कृतेश पांडेय और अखिलेश वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसके पूर्व तुलसी और कर्मयोगी पंडित राम किशोर त्रिपाठी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। लंबी कूद प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रिंसी पाल को प्रथम, दीपिका को द्वितीय तथा अंशिका पांडेय को तृतीय स्थान मिला। पुरुष वर्ग में ताहिर को प्रथम, अवनीश निषाद को द्वितीय और निखिल विश्वकर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। यहां मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने खिलाड़ियों को शपथ ...