सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- चांदा । गुरुवार को सड़क हादसे में गुरूवार को मृत महिला शारदा देवी पत्नी श्याम बहादुर निवासी ग्राम तमरसेपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर का शव जब पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक घर पहुंचा तो परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया । बुधवार को जौनपुर जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत साढापुर गांव हाइवे पर साफ सफाई कर रही महिला मजदूरों को एक चार पहिया वाहन ने अनियंत्रित वाहन ने रौद दिया था। इसी में शारदा देवी पत्नी श्याम बहादुर निवासी तमरसेपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर की मौत हो गयी थी । शारदा देवी ठेका प्रथा में हाइवे के सम्बंधित मजदूरों के समूह में काम करती थीं । इस दुखद घटना से तमरसेपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है । मामले में जौनपुर के सिंगरामऊ कोतवाली में मृतको के परिजन ने मुकदमा पंजीकृत कराया है ।

हिंदी हिन्दुस...