सुल्तानपुर, मार्च 4 -- मोतिगरपुर , संवाददाता वर्षो से फटकर लटक गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट की पोर्च की छत का मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य वित्त योजना के तहत Rs.9.5 लाख की लागत से मरम्मत कार्य को किया जा रहा है। लखनऊ-बलिया हाईवे के किनारे स्थित सीएचसी मोतिगरपुर में प्रसव और इमरजेंसी इलाज को भीड़ रहती है। ऐसे में छत का जर्जर होना बड़ा खतरा बन गया था। स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा लगातार उच्च अधिकारियों को मरम्मत के लिए पत्र लिखेऔर क्षेत्र पंचायत की बैठकों में भी मुद्दा बार-बार उठता रहा। दस साल पूर्व अस्पताल भवन के निर्माण में गुणवत्ता की कमी के कारण, केवल तीन साल में ही मेन गेट की छत फटकर लटक गई थी। बरसात के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती थी, जब हफ्तों तक पानी टपकता रहता था। मरीज...