सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में एक साड़ी व्यापारी के घर चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नगदी पार कर दी। व्यापारी सुरेंद्र सिंह के घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुरेंद्र सिंह के पुत्र चरण सिंह ने बताया कि परिवार रात तीन बजे तक जागा हुआ था। सुबह उनकी नींद खुली तो किचन की खिड़की खुली मिली। चोर इसी रास्ते से घर में घुसे थे। उन्होंने अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शास्त्री नगर चौकी और कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा और उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। चरण सिंह ने आरोप...