सुल्तानपुर, मार्च 4 -- सुलतानपुर। राज्यसभा सांसद संजय सिंह के 12 समर्थकों ने बिना अनुमति चुनावी सभा कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मुकदमे से खुद को मुक्त करने की मांग की है। इससे पूर्व बीते शुक्रवार को जिले की एमपी -एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए सांसद ने भी इसी तरह की अर्जी दी थी। कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई 18 मार्च को नियत की है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 13 लोगों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 पर हसनपुर में आम आदमी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम पत्नी मक़सूद अंसारी के पक्ष में जनसभा करने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने केस दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...