सुल्तानपुर, जनवरी 27 -- जयसिंहपुर, संवाददाता जजरही गांव में सरकारी भवन पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है। सरकारी भवन पर नाम लिखा पत्थर भी चिपका दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन बार नोटिस चस्पा की गई। मगर, नोटिस का असर नहीं हुआ। कब्जा अभी भी बना हुआ है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के जजरही गांव में लाखों की लागत से हेल्थ वेलनेस सेंटर का नया भवन बना हुआ है। भवन स्वास्थ्य विभाग को हैण्डओवर भी हो चुका है। इसमें विभाग की ओर से ताला लगाया गया था। जजरही गांव के ही कुछ लोगों ने ताला तोड़कर भवन पर कब्जा कर लिया है। भवन की दीवार पर नाम लिखा पत्थर का शिलापट भी लगा दिया है। एएनएम सेंटर निर्माणाधीन है उस पर भी पूरी तरह कब्जा कर लिया गया है। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक ने पहली बार 16 अगस्त को नोटिस चस्पा कर अवैध कब्जा करने वालों को पां...