अंबेडकर नगर, मई 9 -- विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करने और टीमवर्क को बढ़ाने पर जोर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होगी समिति अम्बेडकरनगर। राजकीय, एडेड और स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के आयोजन, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक सात सदस्य समिति का भी गठन किया जाएगा। समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करने के साथ-साथ टीमवर्क, आत्मविश्वास एवं उनके जीवन कौशल का विकास किया जाएगा। 20 मई में को ग्रीष्म अवकाश के तुरंत बाद 21 से समर कैंप आयोजित करने को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पत्र जारी किया है। इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक खु...