सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर गुरुवार की रात कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना चौराहे के पास रात करीब एक बजे बस्ती डिपो की रोडवेज बस और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार 30 वर्षीय सोनू साहू पुत्र दिनेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में छह अन्य घायल हुए हैं। घायलों में दिनेश साहू (54) भी शामिल हैं। अन्य घायलों में प्रदीप साहू की पत्नी अंजू (50), नित्यानंद की पत्नी कौशिल्या देवी (35), अजय कुमार की पत्नी उर्वशी (35), अशोक साहू (40) और प्रदीप साहू (55) हैं। इनमें से अशोक साहू और प्रदीप साहू की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाकारित बस बस्ती डिपो की है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज जारी है...