सुल्तानपुर, फरवरी 4 -- लंभुआ। संवाददाता वाराणसी की ओर जा रही श्रद्धालुओं की कार रास्ते में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, कार क्षतिग्रस्त हो गई। मगर, उसमें बैठे श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। मंगलवार को लंभुआ के दियरा रोड पर प्रयागराज-अयोध्या से दर्शन कर वापस वाराणसी की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की कार बिजली के पोल से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। कर में कुल चार लोग सवार थे, सभी बाल-बाल बच गए और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। बाद में श्रद्धालु दूसरे वाहन से वाराणसी की ओर रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...