सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। ग्रामीण के दावे के जांच करने पुरातत्व विभाग के कर्मचारी शनिवार शाम शोभीपुर गांव पहुंचे। उन्होंने साक्ष्य संकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा है। जयसिंहपुर के शोभीपुर गांव के एक व्यक्ति ने पुरातत्व विभाग लखनऊ को मेल से अवगत कराया था कि उसके गांव में एक भीटा है। इस पर आज भी पुरानी चौड़ी दीवार की नींव दिखती है। दीवार देखने में कई सौ वर्ष पुरानी प्रतीत होती है। इसके बारे में स्थानीय और आस-पास के लोगों को जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराने की मांग पुरातत्व विभाग से की गई थी। पुरातत्व विभाग लखनऊ के सर्वेक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार रस्तोगी के निर्देश पर सुलतानपुर जनपद में नियुक्त कर्मी विवेक पाण्डेय ने गांव पहुँचकर पुरानी ईंट, दीवार की नींव सहित मिट्टी का फोटोग्राफ लिया। कर्मचारी ने बताया वह संबंध...