सुल्तानपुर, अप्रैल 17 -- मोतिगरपुर, संवाददाता हरसाइन ग्राम पंचायत के गोदलपुर स्थित सेवारी में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी। आग से करीब 10 बिस्सा गेहूं और 10 बीघा पड़ा डंठल जलकर राख हो गया,इससे किसानों के सामने चारे का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से दियरा के किसान नरोत्तम शुक्ला के कटे गेहूं के खेत में आग लग गई। हवा के साथ आग ने तेजी से फैलते हुए विकराल रूप ले लिया।आस-पास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बगल स्थित इलियास अहमद का 10 बिस्सा गेहूं, पंकज वर्मा का दो बीघा, राम सजीवन का एक बीघा, बद्रीनारायण वर्मा का डेढ़ बीघा, संतराम वर्मा का ढाई बीघा, प्रयाग वर्मा का दो बीघा, गोकर्ण सिंह का डेढ़ बीघा और अर्जुन...