सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- सुलतानपुर। वन विभाग की भूमि पर कब्जा और नुकसान पहुंचाने के 24 साल पुराने मामले में इसौली विधायक मो. ताहिर खान पर एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में लम्बित मुकदमे में सुनवाई 24 फरवरी के लिए टल गई है। विधायक के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि गवाह नहीं आने के कारण सोमवार को बयान दर्ज नहीं हो पाया। ताहिर खान पर वन दरोगा मुकेश कुमार ने तीन फरवरी सन 2000 को आरक्षित वन भूमि पर कब्जा करने और ट्रैक्टर से सड़क निर्माण कर क्षति विभाग को क्षति पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...