सुल्तानपुर, फरवरी 24 -- सुलतानपुर। इसौली विधायक ताहिर खान पर विचाराधीन केस में सोमवार को अभियोजन के गवाह डिप्टी रेंजर रहे अरविंद द्विवेदी से वकील अरविंद सिंह राजा ने जिरह की। एमपी -एमएलए के विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने शेष साक्ष्य के लिए एक मार्च की तारीख नियत की है। विधायक ताहिर खान पर तत्कालीन प्रभारी अधिकारी दरोगा मुकेश कुमार ने तीन फरवरी 2000 को आपराधिक बल प्रयोग, अपमानित करने, आरक्षित वन भूमि पर कब्जा कर सड़क निर्माण करने तथा आपराधिक बल प्रयोग कर अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...