सुल्तानपुर, मार्च 5 -- सुदनापुर में चौपाल लगाकर विधायक ने जनसमस्याएं सुनीं समाधान को प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्रवाई का भरोसा गोसाईंगंज, संवाददाता सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह ने बुधवार को सुदनापुर बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों और बाजरवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बिजली, आवास, वृद्धा पेंशन जैसी सुविधाओं को लेकर जनता से फीडबैक लिया।अधिकारियों को शीघ्र समाधान कराने का निर्देश दिया। पूर्व मंत्री व विधायक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज वर्मा से कहा कि जिन जरूरतमंदों को अब तक वृद्धा पेंशन व आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सूची में शामिल कराया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मंडल अध्यक्ष पंडित प्रदीप शर्मा के संयोजन में चौप...