सुल्तानपुर, मार्च 10 -- सूरापुर। मंगलवार को पौराणिक धर्म स्थली विजेथुआ महावीर धाम में तीसरा विजेथुआ धाम होली, प्रभु हनुमान जी महराज संग पुष्पों और गुलाल की होली शाम पांच बजे से नौ बजे तक खेली जाएगी। विजेथुआ धाम आरती सेवा न्यास के पदाधिकारी राहुल सिंह बजरंग ने बताया कि मकरी कुण्ड सरोवर की सीढ़ियों पर पांच बजे से भजन संध्या व 6 बजे से 6:45 तक महाआरती सात बजे से नौ बजे तक दिव्य और भव्य पुष्प और गुलाल से होली का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...