सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- सुलतानपुर। बार एसोसिएशन ने नियमावली में कई महत्वपूर्ण संशोधनों पर मुहर लगा दी है। बार एसोसिएशन में शुक्रवार को चर्चा के बाद मतदान और मतों की गिनती हुई। चुनाव अधिकारी अशोक कुमार पाठक ने बताया कि अधिकांश वकीलों ने प्रस्तावों के समर्थन में वोट दिया। बार अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने कहा कि वकीलों की कल्याण निधि चार से बढ़ाकर पांच लाख, आपरेशन या गंभीर बीमारी के इलाज की सहायता धनराशि एक से बढ़ाकर डेढ़ लाख, 70 वर्ष से अधिक के वकीलों को आजीवन सदस्यता, अधिक या स्थाई विकलांगता पर सहायता धनराशि बढ़ाने और एडवाइजरी कमेटी के गठन से संबंधित संशोधन जल्द लागू किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...