सुल्तानपुर, अप्रैल 3 -- सुलतानपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लंबित केस में एमपी -एमएलए कोर्ट में गुरुवार को गवाह नहीं पहुंचा जिस कारण सुनवाई टल गई। याची के वकील संतोष पांडेय ने बताया कि विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने अगली सुनवाई आठ अप्रैल को नियत की है। वर्ष 2018 में बंगलूरू में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे आहत होना बताते हुए कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने उसी वर्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। राहुल गांधी ने कथित आरोपों से इनकार कर ट्रायल की मांग की थी। जिसके बाद मुकदमे में परिवादी पक्ष से ग...