सुल्तानपुर, मई 9 -- सुलतानपुर। कादीपुर के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत 10 आरोपियों के खिलाफ जारी मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। कादीपुर क्षेत्र के संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सामने 17 अक्टूबर 2002 को सड़क दुर्घटना में छात्रा पूनम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, काग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, सर्वेश सिंह , जितेन्द्र सिंह, लाल बहादुर, शिवभूषण सिंह, पंकज, बृजेश, विपिन, वेद प्रकाश समेत अन्य लोगों पर कादीपुर कोतवाली में पहुंचकर बलवा ,नारेबाजी, पथराव और लूटपाट का आरोप है। मुकदमा तत्कालीन कोतवाल शिवराज सिंह ने दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...