सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- सूरापुर। संवाददाता राजस्थान जयपुर से अयोध्या धाम जा रही स्कार्पियो सूरापुर में रविवार दोपहर करीब 11 बजे से खराब होने से बाजार में जाम की स्थिति बन गई। स्कार्पियो खराब होने की खबर बाजार के व्यापारियों को मिली तो तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कराई। स्कार्पियो सवार महेश शर्मा व राजकुमार ने बताया कि सुबह काशी से स्नान कर अयोध्या धाम के लिए छ महिला,दो पुरुष और एक चार वर्ष के बच्चे के साथ अयोध्या धाम के लिए निकले थे। दोपहर करीब 11 बजे सूरापुर बाजार में गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी खराब होने की सूचना पर पहुंचे डॉ. दयाराम मिश्रा, श्रीकृष्ण मिश्र, हर्षित मिश्र ने व्यवस्था की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...