पवन दुबे (बल्दीराय) सुलतानपुर, सितम्बर 29 -- यूपी के सुलतानपुर जिले में बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बिंदेश्वरीगंज (बहुरावां) बाजार में स्थित कस्बे में आदर्श रामलीला समिति 1989 से रामलीला का मंचन कर रही है। उस समय से ही रामलीला समिति में रहकर गांव के ही कई कलाकार रामलीला का मंचन करते चले आ रहे हैं। आदर्श रामलीला समिति की प्रस्तुति पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श व व्यक्तित्व पर आधारित होता है। इस बार 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक रामलीला चलेगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय स्वर्गीय जगजीवन मिश्रा ने शुरुआत में नाटक की शुरुआत की। बल्दीराय विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय जगजीवन प्रसाद मिश्रा ने 1989 में अपने साथी स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह उर्फ पुत्तन सिंह के साथ रामलीला की शुरुआत की थी और गांव के ही कलाकारों को इकट्ठा कर रामलीला मंचन की प...