सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- कादीपुर। पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। क्षेत्र के खालिसपुर मुबारकपुर गांव के विश्राम की आरोपियों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। 19 फरवरी की सुबह विश्राम शौच कर के अपने घर आ रहे थे । आरोप है कि विपक्षी उन्हें देखते ही गाली देते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा। बीच बचाव करने पहुंचे महेंद्र कुमार,परमेश, शकुन्तला एवं आरती की भी पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रामपलट,रामदौर, जगत एवं सावितराम के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...