सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- सुलतानपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कुमार हर्ष के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन फरवरी -2025 को लेकर मतदान कार्मिकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 17 फरवरी को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न एक बजे तक तथा नियुक्त समस्त मतगणना कार्मिकों एवं निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण अपराह्न दो बजे से अपराह्न चार बजे तक प्रेरणा सभागार विकास भवन सुलतानपुर में होगा। प्रशिक्षण में समस्त नियुक्त मतदान एवं मतगणना कार्मिकों तथा समस्त नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान होने वाले ब्लाकों के निर्वाचन अधिकारियों को अनिवार्य प्रतिभाग करने को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...