सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- तीन बच्चों की मौत से दुखी परिवारों से मिले मंत्री गोसाईगंज के दर्जीपुर में रविवार को हादसे का केस सुलतानपुर। गोसाईगंज अंतर्गत दर्जीपुर गांव में 17 फरवरी को एक अधूरे पक्के मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। रविवार को प्रभारी मंत्री ओपी राजभर ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता राशि और घायलों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने एसडीएम को सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करने को कहा। मंत्री करीब 45 मिनट तक गांव में रहे। इससे एक दिन पहले मंत्री के पुत्र अरविंद राजभर ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। यहां एसडीएम जयसिंहपुर शिव प्रसाद, तहसीलदार मयंक मिश्र...