सुल्तानपुर, अप्रैल 16 -- चांदा। प्रतापपुर कामैचा के ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। यहां कुल छह फरियादी पहुंचे। इनमें तीन जन्म प्रमाण पत्र, दो मृत्यु प्रमाण पत्र और एक शिकायत परिवार रजिस्टर से संबंधित शामिल रही। इनमें से दो शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया।अन्य शिकायतों को जल्द निस्तारण के लिए संबंधितों को भेज दिए गए। खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार गौतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सहायक विकास अधिकारी दीपक कुमार प्रजापति, सचिव रमेश चन्द्र यादव, गणेश मौर्य, हरिकेश कनौजिया और बृजेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...